वैलेंटाइन डे विक का महत्वपूर्ण डे प्रोपोज़ डे हे इस दिल प्रेमी – प्रेमिका अपने प्यार का इज़हार एक दूसरे को करते हे। ये दिन हर साल आठ फरवरी मनाया जाता हे तो दोस्तों आज हम प्रोपोज़ डे पर शायरी लेकर आये हे जो आप अपने प्रेमी – प्रेमिका को भेज सकते हे हमें उम्मीद हे की आपको ये जरूर पसंद आएगी।
Propose Day Shayari
मुझे तेरा हर पल साथ चाहिए
तन्हाई में तेरा हाथ मेरे हाथ में चाहिए
जूनून ए इश्क को तेरी सौगात चाहिए
मुझे जीने के लिए बस तेरा ही प्यार चाहिए
वफाए बाद में कर लेना
पहले प्यार तो कर लो
बस दुआओ में ही माँगते रहोगे
पहले प्रपोज़ को कर लो
👉
जो पल – पल जले वो रोशनी
जो पल पल महके वो खुश्बू
जो पल पल धड़के वो दिल
और जो पल पल याद आये वो हो तुम
👉
ग़म में हंसने वालो को रुलाना नहीं जाता
किनारे बैठकर समुंदर की गहराई को मापा नहीं जाता
होने वाले तो हो जाते हे खुद ही अपने
किसी को कहकर अपना बनाया नहीं जाता
👉
कितनी खूबसूरत हे आंखे तुम्हारी
इनको बना दो किस्मत हमारी
नहीं चाहिए हमें खुशियाँ ज़माने की
अगर मिल जाये मोहब्बत तुम्हारी
दिल करता हे सारे जहां की खुशियाँ तुझे दे दू
तेरे सारे गम में अपने नाम कर दू
दे दे अगर तू मुझे भरोसा अपने साथ का तो
यकीन मान में मेरी सांसे भी तुम्हे दे दू
👉
कब तक आप मेरे होने से इंकार करेंगे
टूट कर एक दिन आप ही मुझसे प्यार करेंगे
प्यार का दीपक ऐसे जलाएंगे तुम्हारे दिल में
की इज़हार आप मुझसे सरे आम करेंगे
हमसफ़र बनकर हरदम
मेरे साथ अपनी ज़िन्दगी गुजार दो ना
कब तक यु मुझे तड़पाओंगे
तुम्हे भी हमसे इश्क हे ये कह दो ना
👉
तड़प रहे हे हम कई मुद्दतो से
अपनी मोहब्बत का इज़हार कर दो
दीवाने हो जाये हम जिसे पढ़कर
कुछ ऐसा तुम एक बार लिख दो
👉
कब मैने ये कहा की हम
आपसे प्यार नहीं करते
हां ये बात सच हे की
हम इजहार नहीं करते
अक्शर कहते हे लोग हमें की
तुम अपने प्यार का इज़हार क्यों नहीं करते
हम ने भी कह दिया जो लब्जों में बया हो जाये
सिर्फ उतना हम किसी से प्यार नहीं करते
👉
बताने को जो बेक़रार हे वो बात बताने दो जरा
अपने प्यार का इज़हार हमें भी करने दो जरा
रखेंगे आपको अपनी ज़िन्दगी की जान बना कर
बस अपने प्यार का कर दो जरा
👉
अब आ भी जाओ ना मेरी बाहो में
तुम्हे चलना ही कितना हे
बस मेरी धड़कनो से गुजर कर
इस दिल में ही उतरना हे
👉
उनकी ये ख्वाइश हे की
हम जुबां से इजहार करे
हमारी भी ये आरजू हे की
वो बस हमसे ही प्यार करे
अच्छा करते हे वो लोग जो
किसी को मोहब्बत इज़हार नहीं करते
ख़ामोशी में गुजार लेते हे अपनी ज़िन्दगी
लेकिन किसी को बदनाम नहीं करते
👉
दिल मेरा तुमसे प्यार करना चाहता है
ये अपनी मोहब्बत का इजहार करना चाहता है
देखा है जब तुम्हें मेने ए सनम
सिर्फ तुम्हारा ही दीदार करने को दिल चाहता है।
👉
कसूर तो था ही इन निगाहों का
जो चुपके से दीदार कर बैठा
हमने तो खामोश रहने की ठानी थी
पर बेवफा ये जुबान इजहार कर बैठा।
👉
दिल ने तुमको ही चुन लिया है
तुम भी इसको चुन लो ना।
बनकर तेरा साया तेरा साथ निभाऊंगी
तू जहा जाएगा में वहां आउंगी
साया तो छोर जाता है साथ अंघेरे में
साया तो छोर जाता है साथ अंघेरे में
लेकिन में अंघेरे में तेरा उजाला बन जाउंगी।
👉
काश आपकी सूरत इतनी प्यारी न होती
काश आपसे मुलाकात हमारी न होती
सपनों में ही देख लेते हम आपको
तो आज मिलने की बेकरारी न होती।
👉
गम में हंसने वालों को रुलाया नहीं जाता
लहरों से पानी को हटाया नहीं जाता
होने वाले हो जाते है खुद ही अपने
किसी को कहकर अपना बनाया नहीं जाता।
👉
मेरी सारी हसरते मवल गयी
जब तुमने सोचा एक पल के लिए
अंजाम दीवानगी क्या होगी
जब तुम मिलोगे मुझे उम्र भर के लिए।
👉
दिल का हाल बयान करना भी
नहीं आता
पर इस दिल को बिन तेरे रहना भी
नहीं आता।
👉
कुछ दूर मेरे साथ चलो
हम सारी कहानी कह देंगे
समझे ना तुम जिसे आंखो से
वो बात मुंह जबानी कह देंगे।
Propose Day Shayari Status
👉
मेरे जीने की नयी आस हो तुम
मेरी जिंदगी की प्यास हो तुम
ढूंढता है दिल जिसे बेसब्र होकर
जिंदगी की वो तलाश हो तुम।
👉
कुछ सोचु तो तेरा ही ख्याल आता है
कुछ बोलू तो तेरा नाम आता है
कब तक में छुपाऊं अपने दिल की बात
तेरी हर एक अदा पे हमे प्यार आता है।
👉
नजारे मिले तो प्यार हो जाता है
पलके उठे तो इजहार हो जाता है
न जाने क्या कशिश है
चाहत में के कोई अनजान भी हमारी
जिंदगी का हकदार हो जाता है।
👉
दीवाना हुं तेरा मुझे इनकार नहीं
कैसे कह दूं की मुझे तुमसे प्यार नहीं
कुछ शरारत तो तेरी नजरों में भी थी
में अकेला ही तो इसका गुन्हेगार नहीं।
👉
मोहब्बत की कीमत कभी चुकाई
नहीं जाती
हो जाये अगर मोहब्बत तो छिपाई
नहीं जाती
वक़्त के रहते मोहब्बत का इजहार
कर दो
वरना वक़्त के बाद मोहब्बत जताई
नहीं जाती।
👉
में दिल उजाला
तू रात के चाँद की तरह
चल फिर मिल जाये दोनों
किसी शाम की तरह।
👉
सीने में जो दब गए है
वो जज्बात क्या कहे
खुद ही समझ लीजिए
अब हर बात क्या कहे।
👉
हमे खामोश रहो में तेरा साथ चाहिए
तन्हा है मेरा हाथ तेरा हाथ चाहिए
जूनून इश्क को तेरा ही सौगात चाहिए
मुझे जीने के लिए तेरा ही प्यार चाहिए
👉
दिल करता है जिंदगी तुझे दे दूं
जिंदगी की सारी खुशिया तुझे दे दूं
दे दे अगर तू मुझे भरोसा अपने साथ का
तो यकीन मान अपनी सांसे भी तुझे दे दूं।
👉
खुलकर ये बात स्वीकार करता हूं
की में तुमसे बहुत प्यार करता हूं
आज प्रपोज डे है इसलिए
अपने प्यार का इजहार करता हूं।
👉
सिर्फ तुमसे ही प्यार करता हुं में
जान अपनी तुम पर निस्सार करता हुं में
तेरे बिना जी नहीं सकता एक पल इसलिए
अपनी मोहब्बत का आज इजहार करता हुं में।
तुम्हारा, जो गये तुम हम को भूल कर
ले आयेगे पकड़ कर हाथ तुम्हारा।
👉
मोहब्बत है कितनी ज्यादा तुमसे
कहो तो सारे जहां को बता दूं
तू करदे हा एक बार
तेरे कदमो में आसमा बिछा दूं।
👉
मेरा वजूद मेरी मोहब्बत से है
मुझे गरूर मेरी मोहब्बत पर है
मुझे चाहते होंगे और भी बहुत लोग
मगर मुझे मोहब्बत अपनी मोहब्बत से है।
👉
एक दिन कह लीजिये जो
कुछ है दिल में आप के
एक दिन सुन लीजिये
जो कुछ हमारे दिल में है।
👉
सीने में जो दब गए है वो
समझ लीजिये अब
हर बात क्या कहें।जज्बात क्या कहें
खुद ही
👉
आपको प्यार करने से हमे डर लगता है
आपको खाने से हमे डर लगता है।
कहि आँखों से ग़ुम न हो जाये याद
अब रात में सोने से डर लगता है।
👉
जब आँसू आए तो रो जाते है
जब ख्वाब आए तो खो जाते है
बस आप ख्वाबो में आयेंगे
यही सोच कर सो कर सो जाते है।
👉
मेरी सारी हसरतें मचल गयी
जब तुमने सोचा एक पल के के लिए
अंजाम ए दीवानगी क्या होगी
जब तुम मिलोगी मुझे उम्र भर के लिए।
👉
बस यूही मेरे मुस्कराने की तुम वजह बने रहना
जिंदगी में न सही मगर मेरी जिंदगी बने रहना।
👉
रब से में आप की ख़ुशी मांगते है
दुआओं में आपकी हंसी मांगते है
सोचते है आपसे क्या मांगे
चलो आप से उम्र भर की मोहब्बत मांगते है।
” पढ़ने के लिए आपका दिल से धन्यवाद “