अंतराष्ट्रीय चाय दिवस – Tea Day Shayari, Status , Quotes In Hindi 2022

International Tea Day Shayari In Hindi, Tea Day Quotes In Hindi , Tea Day Status In Hindi, Tea Day Best Hindi Shayari , Tea Shayari In Hindi, Tea Qoutes In Hindi, 

हमारे देश में सबसे अधिक चाय को पिया जाता हे यानिकि चाय के अधिक लोग शौखिन होते हे तो आज चाय के शौखिन सभी दोस्तो को चाय दिवस की बधाई। तो आज हम चाय दिवस पर चाय पर शायरी , स्टेटस और कोट्स लेकर आये हे हमें उम्मीद हे की आपको ये जरूर पसंद होंगे।

Tea Day Shayari

अंतरराष्ट्रीय चाय दिवस पर शायरी



**************

मेरी तो बस एक ही राय हे 

दुनिया की सबसे बहेतरीन चीज 

चाय हे। 

************

Tea Day Shayari

 

***************

सुबह की चाय और 

बड़ो की राय

समय समय पर लेते रहना 

चाहिए। 

************

Tea Day Shayari Images

 

**************

हम उस मोहब्बत के शहर में

रहते हे जनाब 

जहाँ सुबह सूरज से नहीं 

चाय से शरू होती हे। 

**************

Tea Day 2021

 

***************

शराब को हम कभी 

छूते नहीं , 

और चाय हम कभी 

छोड़ते नहीं। 

***************

Chai Par Shayari

 

*************

बेस्ट चाय शायरी 

***********

जो वक्त के साथ बदल जाये 

वो राय होती हे 

जब ज़िन्दगी में कूच नहीं होता 

तब बस चाय होती हे।

 

 

चाय के शौखिन को 

रोक नहीं पाते , 

ये लेकिन , अगर और 

मगर के बहाने।

***************

Tea Shayari In Hindi

 

**************

हम चाय पिने वालो के पास 

एक चमत्कारिक इलाज होता हे 

दर्द कैसा भी हो लेकिन 

दवा का नाम सिर्फ चाय ही होता हे। 

***************

इस ज़िन्दगी का सबसे हसीन पल

जी कर आया हु जनाब 

आज में उनके हाथों की चाय 

पि कर आया हु। 

****************

chai 2 Line Shayari 

***************

लहजा ज़रा ठंडा रखिये जनाब 

क्योकि 

गरम तो हमें सिर्फ चाय ही पसंद हे। 

***************

Tea Par Shayari

 

***************

उलझी हुई ज़िन्दगी को चल कुछ यु जी ले

चलो किसी टपरी पे बैठकर चाय पी लें

उपाय मिले न मिले सुकून जरूर मिलेगा। 

**************

A Best Proposal ever

will you be my TEA forever…

******************

सुनो एक राय हे ,

इश्क़ से बहेतर तो चाय हे। 

********************

Chai Par Shayari

 

******************

सुनो ना तुम भी कुछ 

चाय के जैसे हो 

जब तक मिलते नहीं सुकून 

नहीं आता ज़िन्दगी में। 

*****************

वो ख़ामोशीया वो ग़लतफेमिया 

सब भुलाये जाये,

चलो किसी बहाने आज उन्हें 

चाय पे बुलाया जाय। 

 

 

हम चाय के दीवाने हे जनाब 

इसलिए चाय के साथ हमारे दिन की 

शरुआत करते हे 

और गर्म भाप के साथ गमो को उड़ा 

दिया करते हे। 

*****************

Chai Quotes In Hindi 

****************

दर्द क्या होता हे 

उनसे पूछो जिनकी 

चाय ठंडी हो जाये। 

****************

Good Morning Chai Shayari

 

***************

ये दिल वाली कॉफ़ी हमें राज नहीं आती ,

क्योकि हम ते 

अपनी कड़क चाय ही खूब भाती हे। 

****************

ये भी पढ़े। …

 

चाय पर शायरी 

कॉफ़ी पर शायरी 

***************

बैठ जाता हु वहां 

चाय बन रही हो जहां 

****************

सावले रंग का जवाब नहीं यारा 

बहुत प्यार करते हे लोग चाय से 

**************

shayari For chai In Hindi 

***************

जिन्दगी असली वही जीते हे 

कैसा भी हाल हो वो बस 

चाय ही पीते हे। 

*****************

Tea Shayari Photos

 

****************

चाय दूसरी ऐसी चीज हे 

जिससे आंखे खुलती हे 

धोका अभी भी पहले नंबर पर हे। 

 

 

हम भी निकले थे 

मोहब्बत की तलाश में 

सर्दी बहुत थी 

चाय पीकर वापस आ गए। 

**************

दोस्त भी जरुरी हे ज़िन्दगी में 

क्योकि रात के बार बजे 

चाय पिने महबूब नहीं आया करते।

****************

Chai Par Shayari Video