किसान दिवस पर शायरी – Farmes Day Shayari, Status In Hindi

Kisan Diwas Shayari In Hindi , Farmer’s Day Shayari In Hindi, Farmer Status In Hindi , Kisan Day Shayari , Farmers Day Shayari, Shayari On Kisan day,

आप सभी लोग जानते ही हे की हमारा देश कृषि प्रधान देश हे जिसमें ज्यादातर लोगो का जीवन कृषि पर निर्भय होता हे। किसान कई कठिनाइयों , परिस्थितियों का सामना करके अनाज का उत्पादन करता हे जिससे पूरा देश अपना पेट भरता हे। किसान को धरती पुत्र भी कहा जाता हे। चाहे छोटा हो या बड़ा अमीर हो या गरीब यानिकि इस धरती पर रहने वाले हर एक आदमी का खेती से रिश्ता हे। किसान का महत्व ( योगदान ) 

Kisan Day Shayari In Hindi

kisan day shayari in hindi

********************

कहा छुपा कर रखु अपने हिस्से की शराफत 

जिधर भी देखता हु उधर बेईमान खड़े हे 

क्या खूब तरक्की कर रह हे अब देश देखिये 

खेतो में बिल्डर और सडको पर किसान खड़े हे 

******************

कितना भी डिजिटल हो जाये हिन्दुस्थान 

मगर देश की सान , देश का किसान। .

********************

Farmer's day shayari In Hindi

 

********************

छत टपकती हे उसके 

कच्चे घर की 

फिर भी वो किसान करता 

हे दुआ बारिश की। 

***********************

खेतों में जब पानी की 

जरुरत होती हे तब 

आसमान बरसता हे या 

फिर किसान की आंखे। 

kisan day shayari in hindi

 

********************

मुक़्त की कोइ चीज 

बाज़ार में नहीं मिलती 

किसान के मरने की सुर्खिया 

अख़बार में नहीं मिलती। 

****************

Farmer’s day Shayari In Hindi

*************

एक किसान को मैने 

डरे सहमे हुए देखा हे 

महेनत करने के बावजूत भी 

भूख से लड़ते हुए देखा हे। 

******************

चिर के जमीन में 

उम्मीद बोता हु ,

में किसान हु चैन से 

कहा सोता हु। 

***************

Farmer day Status In Hindi

 

*******************

खेतो का पानी अब 

आँखों में आ गया 

मेरे गाँव का किसान अब 

शहर आ गया। 

*******************

मर रहा हे सिमा पर जवान 

और खेतों में किसान 

कैसे कह दू इस दुखी मन से की 

मेरा भारत महान 

farmer day shayari

 

*******************

 

एक दी जीकर तो देखो 

उस किसान की ज़िन्दगी 

कैसे वो मिट्टी से सज़ा देता हे 

थालियां हिंदुस्तान की 

******************

किसान वो भगवान हे जो 

खुद का पेट खाली ऱखकर 

दूसरो का पेट भरता हे। 

*******************

Kisan diwas Shayari In Hindi

 

*******************

ये मौसम भी कितना 

बेईमान हे 

बारिश न होने की वजह 

से आज मरा एक किसान हे। 

********************

kisan diwas shayari

 

*******************

घटाएं उड़ती हे बारिश होने

लगती हे जब आँख भर के फ़लक 

को किसान देखता हे। 

*******************

*****************

तापमान तो सिर्फ AC और कूलर

वालो के लिए ही बढ़ा हे जनाब 

सिमा पर जवान और खेत में किसान 

आज भी वही हे। 

*******************

Kisan day shayari images

 

******************

Kisan day Quotes In Hindi

लोग कहते हे की बेटी को मार 

डालोगे तो बहु कहा से पाओगे 

जरा सोचो किसान को मार डालोगे 

तो दो वक्त की रोटी कहा से लाओंगे 

*******************

Farmer emotional Status

*****************

*****************

किसान का बेटा हु खेती मेरा धर्म हे 

अपने साथ दुसरो का पेट भरना ही मेरा धर्म हे 

kisan diwas shayari in hindi

 

******************

हम किसान हे हमें यक़ीन हे 

अपने जनून पर , निगाहे लगी हुई हे आज भी 

मानसून पर। 

*******************

जो मिट्टी को पानी से नहीं 

बल्कि 

अपने पसीने से सींचे वो हे 

किसान। 

****************

Farmer's diwas Shayari In Hindi

 

******************

मिट्टी से गहरा रिश्ता रखता हु 

किसान का बेटा हु ये 

गर्व से कहता हु। 

******************

Kisan shayari in hindi

 

****************

बिना महेनत की कमाई उड़ाते 

देखा हे मेने चंद रुपयों के लिए 

किसान को बैल की 

जगह हल चलाते हुए देखा हे। 

*****************

जिसके नाम में ही सान हे 

उसके लिए क्या लिखे। 

*******************

Kisan Shayari Images

 

****************

क्यों न लटकाया उस वन 

काटने वाले शैतान को 

बिना सोचे तूने सज़ा दी 

मेरे किसान को। .

मुर्गी पालन की जानकारी 

 

*****************

उस घरो में जहाँ मिट्टी 

के घड़े रहते हे 

कद में छोटे हे मगर 

लोग बड़े रहते हे। 

*****************

Kisan day par Shayari

 

******************

यु तो बहुत क़ीमत बढ़ गई

धान की ,,,   मगर 

विदा न हो सकी एक बेटी किसान की। 

*******************

Farmer's day par shayari in hindi

 

*****************

भगवान का सौदा करने वाले 

इन्सान की क़ीमत क्या जाने 

जो धान की क़ीमत न दे सका 

वो जान की क्या किंमत जाने। 

********************

मर रहा हे सिमा पे जवान 

और खेतों में किसान 

कैसे कहु इस दुखी मन से 

की मेरा भारत महान। 

*****************

Farmer’s Day Quotes In Hindi

***************

इंसान कहता हे की बेटी को 

मार डालोगे तो बहु कैसे पाओंगे

जरा सोचो किसान को मार डालोगे 

तो रोटी कहा से लाओगे। 

*****************

ए खुदा एक ख़्वाब सच्चा दे 

अबकी बार मानसून अच्छा दे। 

*******************

जमीन जल चुकी हे मगर 

आसमान बाकि हे 

सूखे कुएं तुम्हारा इम्तहान बाकि हे 

ए खुदा बारिश करना समय पर क्योकि 

किसी का मकान गिरवी तो 

किसी का चलान बाकि हे। 

*********************

कौन अब कहा किसान से 

बात करता हे 

यु ही रोज हसीन सपनो की 

बात करता हे। 

*********************

किसान डे शायरी

 

******************

जब कोई किसान या जवान 

मरता हे तो समझना की 

पूरा हुन्दुस्थान मरता हे।

*******************

किसान शायरी वीडियो 2021