आर्मी डे शायरी 2023 – Army Day 2 line Shayari In Hindi

सेना दिवस पर पूरा देश थल सेना की वीरता और शौर्य की कुर्बानी की दास्ताँ को बयान कराता हे जबकि कई जगहों पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता हे जबकि दिल्ली में सेना मुख्यालय के साथ – साथ देश के अन्य जगहों पर शक्ति प्रदर्शन के कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाता हे। भारत में सेना दिवस हर साल 15 जनवरी को मनाया जाता हे और इस दिन सभी बहादुर सेनानियों को सलामी भी दी जाती हे जिन्होंने अपने वतन के लिए खुद को न्योछावर कर दिया। 

वो सेनानियों ही हे जो अपने वतन के लिए , हम चैन से रह सके उसके लिए अपनी मौत की फ़िक्र किये बिना , अपने परिवार से दूर रहकर कड़ी धुप में , ठंडी में वतन की हिफाजत करते हे तो आज हम सेना दिवस पर सेनानियों पर शायरी लेकर आये है हमें उम्मीद हे की आपको जरूर पसंद आएगी।

 Army Day Shayari

आर्मी डे शायरी

 

***********

ठंडी हवाओं में बाहे हमारी 

बारिश में भीगा तन हमारा 

बेपर्वाह होकर सोने नहीं देती 

ये जिम्मेदारी हमारी 

***********

कोई फ़िक्र से जीता हे जिन्दगी 

कोई बेफिक्र से जीता हे ज़िन्दगी 

असली ज़िन्दगी तो वो जीते हे 

जो जीते हे वतन के लिए ज़िन्दगी 

************

 
Indian Army डे 2 Line Shayari

*********

हम दिल से सलाम करते है 

उन वीरों को जिनकी शहादत से 

हिंदुस्तान गणतंत्र हुआ। 

Army par shayari 

 

********

छोटे – छोटे बच्चे प्यार कर रहे हे 

जवान लोग शादी कर रहे हे और 

जिसकी यह सब करने की उम्र हे वो 

वतन के लिए दिन रात एक कर रहे हे 

********

आर्मी डे शायरी

 

********

सर झुका कर दिल थाम कर करें 

उन वीर जवानों को याद 

जिनसे है देश का ग़ौरव आबाद। 

*********

Indian Army day Shayari

 

********

 

वो बात हवाओं को भी बताये रखना 

रौशनी भी होंगी चिरागों को जलाये रखना 

लहु देकर जिसकी हिफ़ाजत हमने की 

वैसे तिरंगे को सदा दिल में बसाये रखना। 

*********

अगर मरने के बाद भी जिसके 

नाम में जान है 

ऐसे जाबाज सैनिक हमारे भारत 

की शान है। 

*********

Indian Army Day 2 Line Shayari

********

 अपना घर छोड़कर वो हमारे देश की रखवाली करते हे 

रोटी के लिए नहीं वो वतन के लिए सरहद पे जाते हे 

*********

army day 2 line shayari

 

********

 

वतन के लिए क़ुर्बादी दे गए 

कैसे चुकाऊ कर्ज उनका में 

बिन मांगे कितना दे गए 

*********

कसूर उस नींद का नहीं जो आती नहीं 

कसूर तो उस सपने का जो हमें सोने नहीं देता 

*********

वो अपना घर छोड़कर सरहद को अपना ठिकाना बना लिया 

जान हथेली पर रखकर देख की हिफाजत को अपना धर्म बना लिया 

*********

army day shayari in hindi

 

*********

 

जुड़े तो हम सबसे

लेकिन डूबे सिर्फ तुझमे में 

*********

 

सेना दिवस शायरी

********* 

नफ़रत की भावना को भी प्यार करते हे 

ये वतन मेरी जान हे जिसे हिन्दुस्तान कहते हे 

*********

कैसे बता सके एक छोटी सी कहानी 

सरहद पर वो देते है कितनी कुर्बानी 

एक सैनिक का जीवन जीना आसान नहीं होता

वो कुर्बान कर देते है देश के हिफ़ाजत 

में अपनी जवानी। 

*********

Indian Army 2 Line Shayari

********

हमें ना तन चाहिए ना घन चाहिए 

बस अमन से भरा ये वतन चाहिए 

जब तक जिंदा रहुं यह मातृ भूमि के लिए 

और जब मरूं तो तिरंगा कफ़न चाहिए। 

********

अगर जो पूरी रात जागते है 

जरूरी नहीं वो सिर्फ़ आशिक ही हो 

वो देश पर मर मिटने वाला जवान भी 

हो सकता है। 

********

Army Day Shayari Status 

**********

वो अपना घर छोड़कर सरहद को अपना 

ठिकाना बना लिया 

जान हथेली पर रखकर देश की हिफ़ाजत 

को घर्म बना लिया। 

**********

कहीं ठंड में ठिठुर कर देख लेना 

कभी तपती घुप में जल के देख 

कैसे होती है हिफ़ाजत मुल्क की 

कभी सरहद पर चलकर देख लेना। 

*********

Army day 2 Line Shayari

 

 
*********

 

अनेकता में ही एकता इस देश की शान है 

इस लिए मेरा भारत महान है।

********

चले फ़िर से खुद को जगाते है 

अनुसासन का डंडा फ़िर घुमाते है 

सुनहरा रंग है गणतंत्र का शहीदों के लहुं से 

ऐसे शहीदों को हम सब सर झुकाते है। 

*********

हर रिश्तों में मिलावट देखीं 

कच्चे रंगों की सजावट देखीं 

लेकिन सालों साल देखा है

माँ को उसके  चेहरे पर नहीं थकावट देखि 

ना ममता मे कभी में कभी मिलावट।  

*********

हम तो सोया था गहरी निंद में 

सरहद पर था जवान जगा रात सारी 

यह सोच कर नींद मेरी उड़ गयी 

जवान कर रहा रक्षा हमारी। 

********

Army day 2 Line Shayari

 

*********

 

कोई नशा तिरंगे की आन का है 

कोई नशा मातृ भूमि की शान का है 

हम लहरायेंगे हर जगह ये तिरंगा

 नशा यह हिंदुस्तानी की शान का है। 

*********

ये जिंदगी ही क्या जिस में देश भक्ति ना हो 

और वो मौत ही क्या जो तिरंगे  

में ना लिपटी हो।

**********

के हम इतने नालायक़ बच्चे नहीं 

के कोई हमारी घरती माँ पर नज़र डालें 

और हम देखते रहें। 

**********

अरे इश्क़ तो करता है हर कोई 

और महबूब पे मरता है तो हर कोई 

कभी वतन को महबूब बना कर देखो 

तुझ पर मरेगा हर कोई।

********* 

Army day 2 Line Shayari

 

********

 

आज सलाम है उन विर जवानों को 

जिनके कारण ये दिन आता है 

वो माँ ख़ुशनसीब होती है 

बलिदान जिनके बच्चों का 

देश के काम आता है।  

|| हैप्पी आर्मी डे || 

**********

अगर ज़िक्र हीरों का होगा 

तो नाम भारत के वीरों का होगा। 

*********

हमारी तो बस इतनी सी कहानी है 

भक्त हूँ उनका जिसकी पूरी दुनिया 

दीवानी है। 

*********

Army day 2 Line Shayari

 

*********

 

जब ही आंख खुले तो घरती हिन्दुतान 

की हो 

जब आंखे बंद हो तो यादें हिन्दुतान 

की हो 

हम मर भी जायें तो कोई ग़म नहीं 

लेकिन 

मरते वक्त मिट्टी हिन्दुतान की हो। 

********

हम अमर शहीदों का चारण उनके 

गुण गाया करता हूँ 

जो क़र्ज़ राष्ट्र ने खाया है में उसे 

चुकाया करता हूँ। 

**********

अरे लड़कियां ही घर नहीं छोड़ती साहब 

लड़के भी छोड़ते है और वो फ़ौजी कहलाते है। 

********

Army day 2 Line Shayari

 

*********

 

अरे कौन कहता पहली नज़र में 

इश्क़ नहीं होता 

वतन से किया था आज तक वफ़ा 

निभा रहा हूँ। 

*********

अरे फरिस्ते सिर्फ़ आसमान में नहीं रहते है

जमीन ये हिंद पर उन्हें जवान कहते है।

********

” पढ़ने के लिए आपका दिल से धन्यवाद “