हम आपसे Good Morning
बोलने आए है
लेकिन आप तो अभी तक उठे ही नहीं।
हर सुबह ही हम सब
उनको ही याद करते है
जो इस दिल की घड़कन में
हमेशा रहते है।
हर सुबह का उजाला सदा आपके साथ
हर दिन हर पल आपके लिए खास हो
दिल से दुआ निकलती है
आपके लिए सारी खुशियां आपके पास हो।
हर सुबह सूरज का साथ हो
गुनगुनाते परिंदों की आवाज हो
हाथ में चाय का कप हो
और यादो में कोई ख़ास हो
उस खुबसुरत सुबह की पहली याद तुम हो।
दो ही पल की जिंदगी है
इसे जीने के सिर्फ़ दो असुल बना लो
रहो तो फूलों की तरह
और बिखरो तो खुशबु की तरह।
Good Morning Wishes Shayari
न किसी के अभाव में जियों
न किसी के प्रभाव में जियों
जिंदगी आपकी है
बस अपने मस्त स्वभाव में जियों।
सुबह आपके चेहरे पर नयी
मुस्कान आये
कुछ इस तरह आपकी दुनिया
खुशियों से भर जाएं।
तस्वीर के रंग चाहें जो भी हो
मुस्कान का रंग
हंमेशा खूबसूरत ही होता है।
नयी सुबह नया सवेरा
सूरज की किरणे हवाओं का बसेरा
और मुस्कुराता हुआ आपका ये चहेरा
मुबारक़ हो आपको ये हँसी सवेरा।
Good Morning Wishes Quotes And Status
पलकें झुका कर हम सलाम करते है
हम दिल से आपके लिये दुआ करते है
यह कुबूल हो तो बस मुस्कुरा देना
हम ये प्यारा सा दिन आपके नाम करते है।
वादे किया है तो तुम निभायेंगे
सूरज के किरण बनके तेरी चाहत पे आयेंगे
हम है तो जुदाई के ग़म कैसा
तेरी हर सुबह को फूलों से सजायेंगे।
खूबसूरत होते है यह पल जब
पलको में सपने होते है
चाहें कितने भी दूर हो अपने तो
अपने होते है।
कुछ ही लम्हों की जिंदगी होती है
जी लो इसे ख़ुशनसिबो की तरह
महकते रहो सदा फूलों की तरह
अगर बिखरों तो बिखरों खुशबु की तरह।
हसना या हसाना यहीं कोशिश है मेरी
सबको ख़ुश रखना चाहत है मेरी
कोई भी याद करे या ना करे
हर किसी को याद करना आदत है मेरी।
Wishes Images For Good Morning
रिश्ता चाहें कोई भी ना हो
पासवर्ड़ एक ही है, विश्वास।
मुस्कुराते रहो क्या ग़म है
जिंदगी में टेंसन किस को कम है
अच्छा या बुरा तो केवल भ्रम है
जिंदगी का नाम ही तो
कभी ख़ुशी तो कभी ग़म है।
आपकी सुबह इतनी ही सुहानी हो जाये
दुःखो की सारी ही बातें आपकी पुरानी हो जाये
दे जाये इतनी खुशियां यह नया दिन
की ख़ुशी भी आपकी दीवानी हो जाये।
सूरज भी बादलों से निकल कर आया है
रंग नया आसमान में छाया है
आप सो तो अब तक नहीं रहे
मेरा संदेश आपको ” सुप्रभात ” कहने
आया है।
Good Morning Wishes Images And Wallpaper
सुबह को सताना हमे अच्छा लगता है
सोते हुए को जगाना हमे अच्छा लगता है
जब याद आती हे किसी की तो
उसे भी अपनी याद दिलाना अच्छा
लगता है।
हर रोज सवेरे सब कलियां
खिल जाती है
मुझे आपकी मीठी यादों की गलियां
मिल जाती है।
आपसे मिल तो रोज़ सकते नहीं पर
सूरज की पहली किरण से मिलने की एक
उम्मीद मिल जाती है।