परिवार के लिए शायरी – Family Wishes Shayari ,Status In Hindi

Family Wishes Shayari In Hindi , Family Ke Liye Shayari , Family Quotes In Hindi, Family Shayari , Family Shayari In Hindi , Parivaar Shayari 
 

परिवार से बड़ा और कोई धन नहीं। बहुत से लोग महेनत और लगन से अपना भाग्य बना सकते हे लेकिन बहुत ही कम लोग परिवार बना पाते हे। दुनिया की नजरो में आप सिर्फ एक इंसान ही हो लेकिन आपके परिवार की नजरो में आप पूरी दुनिया हो। रोटी कमाना कोई बड़ी बात नहीं हे भिखारी भी उसे कमा लेता हे लेकिन अपने परिवार के साथ रोटी खाना बहुत बड़ी बात हे इसलिए परिवार की कदर करे उनके सुख दुःख दर्द में भाग ले यही जिंदगी हे। तो आज हम परिवार पर शायरी लेकर आये हे हमें उम्मीद हे की आपको ये पोस्ट जरूर पसंद आएगी। 

 Family Par Shayari
 
Family Shayari In Hindi
 
******************

 

प्यासे को पानी मिले, भूखे को खाना मिले 

तिनके को सहारा मिले , कश्ती को किनारा मिले 

उम्मीद की किरण अभी जिन्दा हे दिलो में की 

हर एक इंसान को परिवार का प्यार मिले 

**************

घर के बहार दिमाग का इस्तमाल करे 

क्योकि ये दुनिया एक बाजार हे 

पर घर में दिल का इस्तमाल करे क्योकि 

वहाँ एक परिवार हे 

****************

एक पेड़ ही हे जो सभी 

प्राणियों को छाँव देता हे और 

एक परिवार ही हे जो घर के 

सभी लोगो को आधार देता हे 

***************

मांग लेना खुदा से बस ये दुआ

की हर जन्म मुझको यही परिवार मिले 

यही माँ की ममता और 

यही पिता की छाँव मिले ,

***************

family shayari In Hindi

**************

घर में साथ रहने को ही 

परिवार नहीं कहा जाता बल्कि 

एक साथ जीना और सबकी परवा 

करना परिवार कहलाता हे , 

************

जिसके पास परिवार का प्यार हे 

पास उनके खुदा का हाथ हे 

जब मुश्किल में कोई न दे साथ 

तो एक परिवार ही हे हमारे साथ 

*************

ना किसी का साथ चाहिए 

और ना ही किसी की पहचान चाहिए 

दूर हो या पास कोई फर्क नहीं पड़ता 

बस हमें परिवार का प्यार चाहिए 

*************

family shayari in hindi

*************

दिन अधूरा हे सूरज के बिना 

चाँद अधूरा हे सितारों के बिना 

फूल अधूरा हे खुश्बू के बिना और 

हम अधूरे हे परिवार के बिना ,

************

पत्नी के लिए शायरी 

भाई के लिए शायरी 

************

परंपरा , सस्कार और लिहाज़ ये 

सब साथ हो तब जाकर बरकत महेरबान होती हे 

और जिस परिवार में बड़ो की कोई इज्जत नहीं होती 

उस परिवार में खुशिया कुछ दिन की महेमान होती हे 

************

ना ही कोई धन चाहिए और 

ना ही कोई पहचान चाहिए हमें 

बस रब से यही दुआ हे की अपने 

परिवार के चहेरे पर प्यारी सी मुस्कान चाहिए 

************

ज़िन्दगी में सबकुछ आसान 

लगने लगता हे जब 

हमारा परिवार हमारे 

पास होता हे 

*************

कोई प्यार में जान देता हे तो 

कोई प्यार में जान लेता हे 

सबका प्यार करने का तरीका अगल होता हे 

पर कुछ भी बोलो परिवार में पूरा संसार होता हे 

***************

प्यार में किसी को ख़ुशी मिलती हे 

तो किसी को गम मिलता हे 

हमने किया था प्यार परिवार से 

जो धरती पर ही जन्नत को पा लिया, 

****************

परिवार में जीने का यही 

एक असूल हे की हर रोज 

कुछ नया याद रखे और 

कुछ बुरा भूल जाया करे 

******************

सुख हो या फिर दर्द ये 

हर पल मेरे साथ हे 

मुश्किल घडी में डरता नहीं में 

क्योकि मेरा परिवार मेरा साथ हे। 

***************

परिवार का प्यार ही 

इस दुनिया का सबसे 

बड़ा और सच्चा प्यार होता हे 

****************

माँ – बाप  का दिल जीत लो,,

 

क़ामयाब हो जाओगे ,

वरना सारी दुनिया जीत कर,,

भी हार ही जाओगे। 

**************

Family Shayari Status 

 

**************

खुली सड़के और घर पर 

पूरा परिवार देखा हे 

बरसो के बाद आज मैने 

पहले वाला इतवार देखा हे 

**************

Family Shayari In Hindi

************* 

भगवान की पूजा करने से पहले,,

आप अपने माँ – बाप की पूजा करों ,

क्योंकि माँ – बाप भगवान का ही रूप है ,,

वो अपने बारे में सोचने से पहले ,

आपके ही बारे में सोचते है। 

 

 

माँ – बाप हमे सहजादों की तरह पालते है,

लिहाज़ा हमारा फ़र्ज़ है की बुढ़ापे में हम उन्हें,

बादशाहों की तरह रखें।

************

 Family Par Shayari

************

जहां पर आंगन में पूरा परिवार होता है,

वहां पर खुशियों की बहार होती है। 

************* 

पूरी दुनिया में एक परिवार ही 

ऐसी जगह हे जहा पर इंसान 

शांति महसूस करता हे ,

*************

समय के साथ हर रिश्ते की परिभाषा,,

बदल जाती है,

बस एक परिवार ही है जिसकी परिभाषा,,

से प्यार कभी नहीं हटता। 

**************

परिवार के लिए शायरी 

*************

छोड़ कर जाने वाले लौट कर,, 

कहा आते है, 

होते है ख़ुशनसीब वो लोग जिनके पास,, 

अपने होते है। 

***************

parivar Shayari

**************

जितना है तो कुछ जितने से पहले,,

माँ – बाप का प्यार जीतो,

क्योंकि सारी दुनिया जितने पर भी,,

माँ – बाप का प्यार ना जितना,

आपकी सबसें बड़ी हार है। 

*************

Family Wishes Status , Shayari 

************* 

जहां सब चीजों से बड़ा बस संस्कार होता है,,

हर एक बात का कोई ना कोई आघार होता है,

रिश्ते जहां आपस में मिलकर खिलखिलाते है,,

एक ऐसी जगह जिसका नाम परिवार होता है। 

 

 

किताबें वो नहीं वो नहीं खिलाती जो माँ,,

खिलाती है,

अनगढ़ मट्टी से गढ़ कर इंसान बनाती है।

************

 Family Shayari In Hindi

**************

सब जीत के या सब हार के,, 

इंसान जिसके पास जाना चाहता है, 

वो परिवार ही तो होता है।

************

जहां सूर्य की किरण हो वहीं प्रकाश होता है,

और जहां प्रेम की भाषा हो वहीं परिवार होता है। 

************

दुनिया से हमें क्या लेना देना 

अपना परिवार अपने साथ हे ना 

**************

लड़ाई झगड़े तो परिवार में होते है,

पर एक दूसरे का कभी हाथ नहीं छोड़ते है। 

**************

parivar ke liye shayari

 

*************

मुझे भी मोहब्बत है अपने हाथों की,,

सब उँगलियों से,

ना जाने कौन से ऊँगली पकड़ के माँ ने,,

मुझे चलना सिखाया होगा। 

 *************

दुःख में जो अपनों के साथ खड़ा होता है,

असल में वहीं परिवार में सबसे बड़ा होता है। 

 

 

किसी भी घर में एक साथ रहना परिवार,, 

नहीं कहलाता,

बल्कि एक साथ जीना समझना और एक,,

दुसरे की परवाह करना परिवार कहलाता है। 

*************

 parivar par shayari

 

*************

 

अब परिवार ही तेरी जान है,,

परिवार के बिना तू पुरा बेजान है,

जी ले हर लम्हा ख़ुशी से उनके साथ,,

क्योंकि परिवार ही तेरी शान है। 

***********

सूरज की किरण जहां पहुंचते नहीं वहां,, 

वो पहुंच जाते है,

सब का प्यार करने का तरीका अलग होता है,,

लेकिन कुछ भी बोलों परिवार में पूरा संसार, 

होता है। 

***********

parivar shayari images

 

************

मेरी बहन तुझसे में रोज लड़ सकता हूं,,

लेकिन कभी बिछड़ नहीं सकता। …

***********

परिवार से बड़ा कोई घन नहीं,,

पिता के बिना कोई सलाहकार नहीं,

माँ की छांव से बड़ी कोई दुनिया नहीं,,

भाई से अच्छा कोई भागीदार नहीं,

बहन से बड़ा कोई शुभ चिंतक नहीं,,

इसलिए परिवार के बिना जीवन। .

*************

अगर जिसके पास परिवार नहीं है,,

उससे पूछो परिवार क्या होता है,

जब कभी भी जिंदगी में कोई मुश्किल हो तो,,

परिवार ही है जो हमेशा साथ खड़ा होता है। ..

**********

” पढ़ने के लिए आपका बहुत – बहुत धन्यवाद ”