Coffee Status 2021, Coffee Shayari In Hindi, Coffee VS Chai Hindi Shayari , Coffee Shayari Images , Good Morning Coffee SMS In Hindi, Coffee Status In Hindi, Coffee Images , Coffee Wishes Images ,
Good Morning Coffee Shayari In Hindi
आज मेने एक
हसीन ख़्वाब देखा
खुद को कॉफी पीते
तेरे साथ देखा।
चाय छोड़कर तेरे इश्क में
कॉफी पिने लगा ,
तुमसे में हद से ज्यादा मोहब्बत
करने लगा।
एक लम्हे में सारी जिन्दगी
जीकर आया हु
आज में उसके हाथ की कॉफी
पीकर आया हु।
हाथो में हाथ हो
आप मेरे साथ हो
कॉफी पीते हुए
नजर से नजरों की बात हो
दिल तो टूटना ही था
चाय के दीवाने
इश्क कॉफी वालो से जो
कर बैठे थे।
Good Morning Coffee SMS In Hindi
ये तीन ही तो शोक हे मेरे
कॉफी शायरी और तुम
कॉफी के साथ मेरा बंधन
उतना ही अटूट हे जितना की
आपके साथ मेरा बंधन।
चाय और कॉफी में बस
उतना ही फर्क हे जितना
इश्क और दोस्तों में
चाय पर बुलाओ तो कुछ
घर जैसा माहौल बने
ये आपका कॉफी पर बुलाना
ऑफिस जैसा लगता हे।
तन्हा शाम बस
एक कॉफी के साथ
कप में चाय हो या कॉफी हो
जो भी हो तेरी झूठी हो।
Coffee Shayari Images
कॉफी वाले ने हमसे पूछा की
कॉफी के साथ और क्या लेंगे
हमने कहा वो पुराने दोस्त मिलेंगे क्या।
सोचता हु कभी ऐसी सुबह
की भी शरुआत हो
एक सुबह हमारी कॉफी पर
मुलाकात हो।
तालीम नहीं हुआ करती कॉफी
पिने की जनाब। ..
बस इश्क़ करना पड़ता हे
हर एक घूंट के साथ।
एक अजीब तौहफा हे
कॉफी भी
सिर्फ ये बात कॉफी पिने वाले ही
जानते हे।
आज चाय ने भी
बेवफा कह दिया क्योकि
तुम्हारे साथ जो कॉफी
जो पि ली थी।
Coffee Shayari Wishes Images
तुम सुबह की कॉफी हो
तो में श्याम की चाय हु
तुम मेरे दिल की दश्तक
तो में तुम्हारा पैगाम हु।
चाय नहीं वो कॉफी
पीती हे
आज भी वो मेरे इश्क़ में
जीती हे।
सुबह से ही दिल का
दरवाजा बंध हे
तेरी यादो को रात की
कॉफी पसंद हे।
इसे भी पढ़े। …
चाय पिने वालो तुम्हारी
खता ही नहीं
कॉफी चीज क्या हे
तुम्हे पता नहीं।
हाथो में हाथ तुम्हारा हो
आप हमारे पास हो
कॉफ़ी पीते हुए
नजरों से नजरों की
मुलाकात हो
कप में चाय हो या कॉफ़ी
जो भी हो तेरी जूठी हो
Bhai barday says ri
Bhai barday says ri
Bhai barday says ri