अन्तराष्ट्रीय नर्स डे शायरी – Shayari For Nurses Day 2022

Nurses day Shayari Images , Shayari For Nurses Day In Hindi , Nurses Day Shayari, Quotes And Massages, Nurses Day Wishes Shayari 2022, Nurses Day Shayari, Shayari For Nurses Day 2022, Whatsapp Status For Nurses Ke Liye Shayri ,

Shayari For Nurses Day 2022

तुम कर्मनिष्ठ सेवा की मूरत 

हर काम तेरा कमाल हे 

तहेदिल से आभार हे तुम्हारा

तुम नर्स नहीं इन्सानियत की मिसाल हो। 

” Happy Nurses Day “

 

Shayari For Nurses Day 2021

 

आप सबको मेरी और मेरे

परिवार की तरफ से अन्तराष्ट्रीय 

नर्स दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। .

 

Shayari For Nurses Day 2021

 

जीवन की डोर हो तुम 

इस जीवन का तुम ही संचार हो 

करती नैया पार हो तुम 

नर्स नहीं भगवान हो तुम। ..

” Happy Nurses Day 2022 “

 

Shayari For Nurses Day 2021

 

तेरे ही आंचल में गुजरा बचपन 

तुझसे ही तो जुडी हर धड़कन 

कहने को तो नर्स सब कहते हे मगर 

मेरे लिए तो तुम ही भगवान हो। .

अन्तराष्ट्रीय नर्स डे शायरी


सेवा का उत्तम भाव तुम्हारा ,

निस्वार्थ हे बहाव तुम्हारा 

बिना भेदभाव के खयाल रखती हो

हे जनमानस से लगाव तुम्हारा। ..

” अंतराष्ट्रीय दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं “

 

 

जमीन की क़ीमत और नर्स 

की हिम्मत कभी कम नहीं होती 

दिल तो आशिक़ तोड़ते हे जनाब 

हम तो नर्स हे रिकॉर्ड तोड़ते हे। 

 

अन्तराष्ट्रीय नर्स डे शायरी

 

अंजाम की फ़िक्र तो कायर 

करते हे हम तो नर्सिंग वाले हे 

जहाँ Risk होती हे वहाँ हमारी 

Entry Fix होती हे। 

 

 नर्स के लिए शायरी

 

ओ प्यारी नर्स तुम सदा निस्वार्थ 

करती सेवा का दान हो,

इस विपदा की घडी में तुम साथ हो 

भेदभाव के बिना करती आप इलाज़ 

इस धरा पर तुम महान हो ,,

अन्तराष्ट्रीय नर्स डे शायरी

 

जो करती सबकी सेवा वो 

नर्स तुम महान हो 

तुम्हारे कर्मो को मेरा बार – बार 

प्रणाम हो। …….

 

 

स्वस्थ का रखो तुम ध्यान 

तभी बनोगे तुम सबसे महान। .

” Nurses Day “

Shayari For Nurses Day

 

ना रातो को तुम सो रही हो 

ना अपने दुखो में रो रही हो 

निजी सुखो का त्याग कर हे 

इस देश से जुड़ाव तुम्हारा 

बिना भेदभाव सबका ख्याल रखती हो। .

 

Family Day Shayari

टीचर्स डे पर शायरी 

 

 

” नर्स दिवस की शुभकामनाएं ” 

Shayari For Nurses Day

 

एक नर्स ही हे जो 

दवा कम और ज्यादा ख्याल रखने की 

सलाह हमें देती हे।