Romantic Love Hindi Shayari And Images For Girlfriend

Romantic Love Shayari Images For Girlfriend, Girlfriend Love Shayari In Hindi, Romantic Love Shayari In Hindi, Love Shayari For Boyfriend , 
Romantic Shayari For Love In Hindi, Love Shayari In Hindi 2020
Romantic Love Hindi Shayari Images 
best love shayari image

 

 उनके दीदार के लिए दिल तड़पता है,

 

उनके इंतजार में दिल तरसता है,

क्या कहे इस कमबख्त दिल को जो,

अपना होकर किसी और के लिए घड़कता 

है। .

 

 

सीने से लगाकर सुन हो 

धड़कन। …

जो हर पल तुझे मिलाने की 

जिद करता हे। 

best love shayari image

 

मोहब्बत की जंजीर से डर लगता है,

 

कुछ अपने तक़दीर से डर लगता है,

जो मुझे तुझसे जुदा करती है,

मुझे उस हाथ की लक़ीर से डर लगता है। ..

best love shayari image

 

तुम्हारी हसीं कभी कम न हो ये,

आंखे कभी नम न हो तुम को मिले,

जिन्दगी की हर ख़ुशी भले इस ख़ुशी ,

में शामिल हम ना हो। …

best love shayari full hd image

 

प्यार कहते है आशिकी कहते है,

कुछ लोग इसे बंदगी कहते है,

लेकिन जिसके साथ हमे मोहब्बत है,

हम उन्हें अपनी जिन्दगी कहते है। …

best love shayari full hd image

 

नदी से किनारे छूट जाते है,

आसमान से तारे टूट जाते है,

जिन्दगी की राह में अक़्सर ऐसा होता है,

जिसे हम दिल से चाहते है,

वहीं हमसे रूठ जाते है। …

 

 

इतना प्यार तो मैने अपने आप से भी 

नहीं किया जितना तुमसे हो गया हे। 

best love shayari full hd image

 

मेरे हाथ में आपका हाथ हो,

जिन्दगी भर आपका साथ हो,

उम्र तो युहीं गुज़र जायेंगी,

बस आपके प्यार में कुछ बात हो। …

best love shayari full hd wallpaper

 

तु मिल गई है तो मुझ पर, 

नाराज़ है ख़ुदा,

कहता है की तुम अब कुछ माँगते, 

नहीं हो। …

 

ये मोहब्बत कभी किसी की,

इजाज़त की मोहताज़ नहीं,

वो हमेशा से होती चली आई है,

और हमेशा होती रहेगीं। …

best love shayari full hd wallpaper

 

जरूरी नहीं हर चाहत का मतलब,

इश्क़ हो,

कभी कभी अनजान रिश्तों के लिए भी,

दिल बेचैन हो जाता है। ..

 

चाँद छुप छुप कर तेरा दीदार,

करता है,

फूल देख कर तुझको मुस्कुराते,

है। …

 

 

नींद चुराने वाले पूछते है की,

सोते क्यों नहीं,

इतनी ही फ़िक्र है तो फिर हमारे,

होते क्यों नहीं। …

best love shayari full hd wallpaper

 

थोड़े थोड़े ग़ुस्से वाले थोड़े नादान,

हो तुम,

पर जैसे भी हो मेरी जान हो तुम। ..

 

मेरे सफर अच्छे है,

लेकिन उससे भी अच्छे,

मेरा हमसफ़र है। ..

 

तुम्हारे होठों की चहल,

चेहरे की मुस्कुराहट और जुल्फों का,

लहेराना अच्छा लगता है। .. 

best love shayari full hd wallpaper

 

आपकी परसाई हमारे दिल में है,

आपकी यादें हमारी आँखों में है ,

कैसे भुलाये हम आपको,

प्यार आपका हमारी साँसो में है। .