क्रिसमस डे शायरी 2021 – Christmas Day Shayari Collection

Christmas Shayari, Christmas Day Shatari , Christmas Wishes Shayari,   Marry Christmas Day Shayari, Christmas Day Par Shayari, Christmas Day Ke Liye Shayari , 

क्रिसमस का पर्व यीशु के जन्म की ख़ुशी पर हर साल 25 दिसंबर को मनाया जाता हे और इस दिन पुरे विश्व में अवकाश रहता हे। क्रिसमस का पर्व ईसाई समुदाय का सबसे प्रमुख पर्व हे। क्रिसमस का त्यौहार धार्मिक मायनो में महत्वपूर्ण त्यौहार माना जाता हे इस त्यौहार के दिन एक दूसरे को उपहार , प्यार और खुशिया बांटी जाती हे जबकि कई लोग क्रिसमस दिवस पर अपने घरो पर क्रिसमस ट्री सजाते हे जबकि कई लोग क्रिसमस दिवस पर मीस्टलेटो को लटकाने की परंपरा होती हे और उसके निचे खड़े होकर लोग शांति और प्यार बाटने का संकल्प लेते हे। 

Christmnas Day Shayari

Christmas Day Shayari 2021

*************** 

क्रिसमस के इस शुभ अवसर पर 

आपको और आपके परिवार को 

मेरे और मेरे परिवार की तरफ से 

क्रिसमस की हार्दिक शुभकामनाए। …।। 

***************** 

Christmas Day Shayari 2021

*****************

 ना कार्ड भेज रहा हु 

ना कोइ फूल भेज रहा हु 

बस सच्चे दिल से में आपको 

क्रिसमस दिन की शुभकामनाए 

भेज रहा हु। .

” Merry Christmas Day “

****************

सच्चे दिल से क्रिसमस मनाना 

हर एक को ख़ुशी का हिस्सा बनाना 

अपना पराया ये सब भूल जाना और 

प्यार से सबको गले लगाना 

***************

Shayari On Christmas Day

 

************

क्रिसमस के ये खास लम्हे मुबारक 

आँखों में बसे नए ख्वाब मुबारक 

ज़िन्दगी जो लेकर आई हे आज आपके लिए 

वो तमाम खुशियों की हंसी सौगात मुबारक 

***************

क्रिसमस के इस पर्व पर हम देते हे दुआ 

खुशिया आपके दामन से न हो जुदा 

खुदा की रहमतो में कभी कमी न आये 

आपके होठो की मुस्कान कभी न जाये। 

***************

Christmas Day Shayari In Hindi

 

 

****************

 

आपकी हसी कोई चुरा न पाए 

आपको कभी कोई रुला न पाए 

हमेंशा खुशियों दिल जलाता रहे 

जिन्दगी में आपकी की कोई 

तूफान भी उसे मिटा न पाए। 

” क्रिसमस की शुभकामनाएं “

*****************

गुल ने गुलशन को पैगाम भेजा हे 

सूरज ने गगन को सलाम भेजा हे 

आपका हर एक ख़्वाब सच हो 

यही हमने दिल से पैगाम भेजा हे 

****************

Christmas Day Ke Liye Shayari

 

****************

 

आसमान पर नाम हो आपका 

आज खुशियों से भरा पूरा जहान हो आपका 

**************

सूरज रोशनी लेकर आया 

और चिडियो ने गाना गाया 

फूलो ने खिलकर बोला 

मुबारक हो क्रिसमस का दिन आया 

*************

Christmas Day Par Shayari

 

**************

 

फूलो ने अपनी खुश्बू बिखरी हे 

चाँद ने अपनी चाँदनी बिखरी हे 

लेकर तोहफा प्यार और खुशियों का 

देखो स्वर्ग से कोई फरिस्ता आया हे 

***************

 ये क्रिसमस आपका प्यार 

और खुशियों से भरा रहे 

आने वाला साल आपके लिए 

खुशियों की सौगाद लाये 

***************

**************

आपकी आँखों में जो हे सपने 

वो इस क्रिसमस दिवस पर पुरे हो 

और कुछ नहीं देते हम आपको 

बस यही एक दिल से दुआ करते हे 

*************

ये दुआ मेरी आज कबुल हो जाये 

की आपकी हर दुआ कबुल हो जाये 

इस क्रिसमस पर आपको मिले खुशिया 

और जो आप चाहे रब से वो एक 

पल में मंजूर हो जाये। 

****************

मेरी बस एक ही दुआ हे उस रब से 

की आपकी ज़िन्दगी में कोई गम न हो 

इस क्रिसमस पर मिले हजार खुशियाँ आपको 

चाहे फिर उनमें शामिल हम न हो। 

**************

Christmas Day Shayari Status

******************

जो सजे हे आपकी आँखों में सपने 

और दिल में जो हो उम्मीद 

ये क्रिसमस पर्व उन्हें सच कर जाये 

हमारे यही हे शुभकामनाये। 

**************

ना दिमाग से ,ना जुबान से ,

ना पैगाम से, ना मैसेज से , ना 

गिफ़्ट से , 

आपको क्रिसमस मुबारक़ सीधे 

दिल से। ..

***************

Christmas Shayari 2021

 

******************

लो आ गया जिसका था इंतजार 

सब मिलकर बोलो मेरे यार 

दिसंबर लाया क्रिसमस बहार 

मुबारक हो तुमको मेरे यार। .

।। Marry Christmas ।।

दुआ शायरी 

 

***************

Christmas Day Wishes Shayari

****************

क्रिसमस का ये प्यारा त्यौहार 

दे आपको खुशियाँ अपार। 

***************

Christmas Day Shayari In Hindi

 

*****************

इस रब से क्या मांगू तुम्हारे वास्ते

हर पल खुशियाँ हो तुम्हारे रास्ते

हंसी तुम्हारे चहेरे पर रहे कुछ इस तरह 

खुश्बू फूल का साथ निभाए जिस तरह 

” Happy Christmas Day “

*******************

Merry Christmas Day Shayari In Hindi

 

*****************

सबके दिलो में हो सबसे लिए प्यार

आने वाला हर दिन लाये खुशियों का त्यौहार 

इस उम्मीद के साथ आओ सारे भलकर गम 

क्रिसमस दिन पर हम सब करे वेल कम। .

।। क्रिसमस दिन की हार्दिक शुभकामनाए।।

क्रिसमस

****************

हर दिन बढ़ता जाये आपका क़ारोबार 

परिवार में सदा बना रहे स्नेह और प्यार 

होती रहे सदा धन की बौछार 

ऐसा हो आपका ये क्रिसमस का त्यौहार।

****************** 

Christmas Day Par Shayari

 

*************

May the good times 

and treasures of the present 

become the golden memories of tomorrow.

wish you lost of love, joy and happiness.

” Marry Christmas “

*****************

Christmas Wishes Shayari

***************

 क्रिसमस ये त्यौहार आया लेकर खुशिया अपार

बच्चो के लिए गिफ़्ट और सारा प्यार 

हो जाये खुशियों की आप सब पर बहार 

मुबारक हो आपको ये क्रिसमस का त्यौहार। ..

******************

टीम टीम करते तारे 

आसमान में छा गए सारे 

कहते हे वो जोर – जोर से 

क्रिसमस मनाओ जोर शोर से। .

****************

Christmas Day Ke Liye Shayari

 

******************

 

क्रिसमस का ये प्यारा सा त्यौहार 

आपके जीवन में लाये खुशियाँ अपार 

सांता क्लाज आये आपके द्रार 

शुभकामना हमारी करे स्वीकार। 

*****************

Happy Christmas Day Shayari

 

*****************

बार – बार नहीं आज ही आया हु लेकर 

शांति का पैगाम ,

प्रेम दया करुणा सबमें जगाये 

जिए सब ऐसे जीवन ज्ञान ये सबको देने आया हु 

चलो बच्चो तुम भी आओ में 

खुशियों का ख़जाना लाया हु। 

******************

The best way to spread 

Christmas cheer 

is singing loud 

for all to hear .

****************

Christmas Day Shayari

 

*****************

आपकी आँखों में सजे हो 

जो भी सपने और दिल में छुपी हो 

जो भी अभिलाषाएं 

ये क्रिसमस का दिन उसे सच करके जाये 

बस हमारी यही हे शुभकामनाए। .

*****************

Marry Christmas Day Shayari

****************

हर दम खुशियाँ हो आपके साथ 

कभी भी दामन न हो खाली 

हम सब की तरफ से आपको 

विश यु हैप्पी क्रिसमस

*****************

Christmas Day Ki Shayari

 

*******************

चाँद ने अपनी चांदनी बिखेरी हे 

और तारो ने आसमान सजाया हे 

लेकर तोहफ़ा प्यार का 

देखो स्वर्ग से कोई फ़रिश्ता आया हे। 

****************

Wishing You a blessed Christmas 

With Happiness And Peace.

” Marry Christmas “

*****************

Christmas emages shayari

 

*****************

 

क्रिसमस आये बनके उजाला 

खुल जाये किसमत का ताला 

हमेंशा आप पर महेरबान रहे ऊपरवाला 

यही दुआ करते हे आपका यह चाहने वाला। 

।। क्रिसमस की शुभकामनाए ।।

**************

Mankind is a great, 

an immense family 

this is proved 

by what we feel 

in our hearts at Christmas

************

” पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद “