Birthday Status In Hindi For Friend | Birthday Wishes For Friend

Birthday Status For Friend, Birthday Wishes For Friend, Happy Birthday Status 2021, Birthday Status For Best Friend, My Birthday Status In Hindi, 

 

birthday images shayari

 

करता रहता हु बस दुआ उस 

रब से 

की चाहे आपकी जिन्दगी में गम 

हो या न हो 

मगर आपका आनेवाला 

कल हमेंशा खुशियों से भरा रहे 

फिर 

चाहे उसमे हम हो या न हो। 

Birthday wallpaper

 

Hindi Happy Birthday Shayari

तुम्हारी पसंद हमारी चाहत बन जाये 

आपकी मुस्कान दिल की राहत बन जाये 

खुदा ख़ुशियों से इतना खुश रखे आपको की 

आपको खुश देखना हमारी आदत बन जाये। 

 

बस इतनी से दुआ मेरी कबूल 

हो जाये की तेरी हर दुआ कबूल 

हो जाये, आपको मिले जन्मदिन पर 

हजारो खुशिया , और जो तुम चाहो रब से 

वो पल भर में कबूल हो जाये। .

 

सुबह आई हे रोशनी लेकर 

जैसे नए जोश की नए किरण चमके 

विश्वास की लौ सदाए जलाये रखना

देंगी अँधेरे में रास्ता दिया बनके। 

‘ Happy Birthday ‘

 

जरूर किसी ने आपको पुकारा होगा 

एक बार तो चाँद ने भी आपको 

निहारा होगा ,

मायूस हुए होंगे सितारें भी उस दिन 

जिस दिन खुदा ने ज़मीन पर 

उतरा होंगे आपको। .

” जन्मदिन की ढ़ेर सारी खुशियाँ ‘

” हर दिन से सबसे प्यारा लगता 

हे हमें ये खास दिन हम जिसे 

बिताना नहीं चाहते आपके बिना 

वैसे तो दिल देता हे आपको सदा दुआ 

फिर भी कहते हे मुबारक हो 

जन्मदिन आपको “

Birthday Picture And Shayari

 

ना गिला करता हु और 

ना शिकवा करता हु तुम 

सदा सलामत रहो बस यही 

 दिल से दुआ करता हु। 

” जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें “

 

 जन्मदिन के ये खास लम्हे मुबारक 

आँखों में बसे नए ख्वाब मुबारक 

जिंदगी जो लेकर आई हे वो सब 

खुशियाँ मुबारक। …

 

Birthday हे आपका तो दिल से 

देते हे ये दुआ आपको, 

जान लुटा देंगे आप पर 

ये हे इरादा हमारा , 

साथ देंगे जीवनभर 

तुम्हारा ये हे हमारा वादा। 

 

हर राह आसान हो 

और हर राह पर खुशियाँ हो 

हर दिन खूबसूरत हो और 

ऐसा ही पूरा आपका जीवन हो 

और यही हर दिन दुआ हे मेरी की 

ऐसा ही तुम्हारा हर जन्मदिन हो। 

Happy Birthday Status 

 

यह शुभ दिन आये हर साल 

तुम जिओ हजारो साल 

बस यही हे मेरी आरजू 

” हैप्पी बर्थडे टू यू “

Birthday Images Shayari

 

दो दिलो का मिलन हे और 

प्यार का संगम हे बस छोटी सी 

दावत हे ढ़ेर सारी ख़ुशियाँ हे और 

हमारी खुशियों में आपका स्वागत हे। 

 

हम लिख देंगे तुम्हारी उम्र चाँद 

सितारों से और मनायेंगे जन्मदिन तुम्हारा 

फूल बहारो से , 

ऐसी खूबसूरती दुनिया से लेकर आयेंगे की 

सारी महफ़िल सज जाए हसी नजरों से। .

 

मुस्कान आपके होठो से 

कभी दूर ना हो 

आंसू आपके पलकों पे 

कभी न आये 

पूरा हो आपका हर ख़्वाब और 

जो पूरा ना हो वो ख्वाब कभी न आये। .

जन्मदिन के ये खास लम्हे मुबारक 

जिन्दगी जो लेकर आई हे आज 

आपके लिए वो सब खुशियों की 

सौगात मुबारक। .

 

हसी आपकी कोइ चहेरे से 

चुरा न पाए ,

आपको कोइ कभी रुला न पाए 

खुशियों का दिल ऐसे ही चले 

आपकी जिन्दगी में की कोइ 

तूफान भी मिटा न पाए। 

 ” जन्मदिन की शुभकामनायें “

 

“आपके जन्मदिन पर देते हे हम ये दुआ 

की खुशियाँ दामन से कभी न हो जुदा 

खुदा की रहमतो में कभी भी कमी न आये 

की आपके होठो की ये मुस्कान कभी 

न जाये “

‘ Happy Birthday Shayari ‘ 

 

ये शुभ दिन आये आपकी जिन्दगी 

में हजार बार। …

और हम आपको जन्मदिन 

मुबारक कहते रहे 

हर बार। ..बार बार 

 

तम्मनाओ से भरी हो जिन्दगी आपकी 

और ख्वाहिशो से भरा हो हर पल 

दामन भी छोटा लगाने लगे 

इतनी खुशिया दे आपको आने वाला कल 

Wish You Very Very Happy Birthday 

 

आपके जन्मदिन पर आपको क्या 

तोहफ़ा भेजू सोना भेजू या चांदी भेजू 

कोइ क़ीमती पथ्थर हो तो बताना 

लेकिन जो खुद कोहिनूर का हिरा हे 

उसे क्या हिरा भेजू। …

 

दुआ मिले बन्दों से खुशियाँ मिले जग से 

साथ मिले अपनो से और रहमत मिले रब से 

इस जिंदगी आपको बेपनाह प्यार मिले की 

खुश रहे दुनिया में ज्यादा सब से। ..

 

दुआ हे की कामयाबी के शिखर पर 

आपका नाम हो ,

आपके हर कदम पर दुनिया का सलाम हो 

बस यही हे मेरी दुआ की आप जिन्दगी की 

हर परीक्षा में सफ़ल हो। 

 

आसमान की बुलंदियों पर नाम हो तुम्हारा 

चाँद की धरती पर मुकाम हो तुम्हारा 

हम तो रहते हे छोटी सी दुनिया में 

पर खुदा करे सारा जहान हो आपका।