दुनिया को कोई भी ताकत तुम्हे तब तक नहीं हरा सकती जब तक तुम अपने आप हार न मान लो यानिकि हर एक इंसान सफल हो सकता है लेकिन इंसान हौसले इंसान की जिद्द बड़ी होनी चाहिए इंसान के लिए कुछ भी असंभव नहीं है बस जरुरत है उस काम को सच्ची लगन और लगातार महेनत की वो सफल जरूर होता है तो दोस्तों आज हम आपके लिए मोटिवेशनल स्टेटस लेकर आये हे जो आपको जरूर मोटिवेट करेंगे।
Motivational Status Hindi
अगर आपका भाग्य आपका
साथ न दे तो ये समझ जाना
की अब आपकी महेनत
आपका साथ देंगी
कुछ ही मिनिट लगती हे
व्हाट्सप्प और फेसबुक पर
स्टेटस लगाने में लेकिन पूरी
जिन्दगी निकल जाती हे
अपना स्टेटस बनाने में
हर एक छोटा बदलाव
आपकी क़ामयाबी का
हिस्सा होता हे। 👌👌👌
ताश का जोकर और अपनो
की ठोकर अक्शर बाजी घुमा
ही देते हे।🕕🕕🕕
जिनके पास अकेले चलने
का हौसला होता हे उनके पीछे
एक दिन पूरा काफ़िला
होता हे। 👥👥👥👥
वही लोग सबसे तेज़ चलते हे
जो अकेले चलते हे। 👤👤👤
आपको अपना मैदान तब तक
नहीं छोड़ना चाहिए जब तक
आप जित नहीं जाते। 👌👌👌
राजा की तरह जीने के लिए
गुलाम की तरह महेनत
करनी पड़ती हे। 🐑🐑🐑
सफ़ल वो लोग नहीं बनते जो
कभी असफ़ल नहीं हुए हे
बल्कि वो बनते हे जो
कभी हार नहीं मानते हे। 🐽🐽🐽🐽
Life Motivational Status In Hindi
अक्शर अकेलेपन से वही लोग
गुजरते हे जो ज़िन्दगी में सही
फैसले को चुनते हे।💱💱💱💱
हार हो जाती हे तब जब
मान लिया जाता हे और
जित हो जाती हे तब जब
ठान लिया जाता हे। 💲💲💲
महान काम अपनी शक्ति से नहीं
बल्कि
लगन से होते हे। 🕟🕟🕟
आप अपनी चीजों को गोपनीय रखो
जब तक आप धमाके के लिए
पूरी तरह से तैयार न हो।
क़िस्मत बहुत अच्छी चीज हे
क्योकि हौसले बुलंद हो तो
साली पलटती जरूर हे।
जब तक जीते हो तब तक सीखना
क्योकि अनुभव ही दुनिया का
सर्वश्रेष्ठ शिक्षक हे।
अगर तुम हारने से नहीं डरते तो
तुम तुम्हे कभी कोई हरा नहीं सकता
अगर आप कुछ सोच सकते हे
तो यकीन मानिये की आप उसे
कर भी सकते हे।
सफ़ल होने के लिए
अपनी महेनत पर यकीन रखिये
क्योकि किस्मत तो जुए
में आजमा जाती हे।
जो चीज़ आपको चैलेन्ज कर
सकती हे वो आपको चेन्ज भी
कर सकती हे। 👿👿👿
माना की अँधेरा घना हे
मगर दिया जलाना कहा मना हे।
जिन्दगी एक सफर हे
इसे खुसी से तय करो। .
मानो तो मौज हे वरना
समस्या हर रोज हे।
अगर उनको भूलना हे तो
पहले अपने आप को बदल
और इतना बदल की वो
तुझे पाने के लिए तरसे।
घमंड और पेट जब ये दोनों
बढ़ते हे तब वो इन्सान
चाहकर भी किसी को
गले नहीं लगा सकता। .
Alone Motivational Status In Hindi
अपनी पीठ हमेंशा मजबूत
रखनी चाहिए क्योकि
शाबासी और धोखा दोनों हमेंशा
पीछे से भी मिलते हे।
क्या खूब कहा हे किसी ने
की थक कर बैठा हु
हार कर नहीं सिर्फ बाजी हाथ से
निकली हे जिन्दगी नहीं। ..
अकेले रहना भी सिख लो
क्योकि
कोई भी जिंदगी भर तुम्हारे साथ नहीं रहता
जिंदगी एक ऐसा लक्ष्य भी होना चाहिए
जो आपको हर सुबह उठने पर मजबूर कर दे
जनाब खुद से ही लड़नी पड़ती हे
ये जिन्दगी की लड़ाई क्योकि
यहाँ लोग तस्सली तो देते हे
मगर साथ नहीं। .
अपेक्षाएं जहा ख़त्म होती है
सुकून वही से शरू होता हे।
हौसला होना चाहिए
क्योकि ये ज़िन्दगी
कही से भी शरू की जा सकती हे।
👌👌👌👌👌
इस दुनिया में कूच भी
असंभव नहीं हे क्योकि हम
वो सब कूच कर सकते हे
जो हम सोच सकते हे।
महेनत उतनी करो की
किस्मत भी बोल उठे की
ले ले बेटा ये तो तेरा हक़ हे। 🚒🚒🚒🚒
सफल होने ले लिए
सफलता की इच्छा
असफ़लता के भय से
अधिक होनी चाहिए।
जिस चीज में आपका Intrest हे
उसे करने में कोइ टाइम फिक्स नहीं होता
फिर चाहे रात के एक ही क्यों बजे न हो।
Success Motivational Status In Hindi
बड़ा बनो मगर उनके
सामने नहीं जिसने तुमको
बड़ा बनाया। ⛕⛕⛕⛕
तुम्हारा समय सिमित हे
इसलिए उसे किसी और के
लिए जीके व्यर्थ मत करो। .
सबसे बहेतरीन और अच्छे
दिनों के लिए सबसे बुरे
दिनों से लड़ना पड़ता हे। 💵💷💶💵
आपको सफ़लता तब मिलती हे
जब आपके सपने आपके बहानो
से कई गुना बड़े हो। 👌👌👌👌
ताक़त शब्दों में होती हे
आवाज़ में नहीं क्योकि
फसलें बारिस से उगती हे
बाढ़ से नहीं। .
अगर आप बुरे वक्त से गुजर रहे
हे तो चलते रहिए रूकिए मत
बुरा वक्त गुजर जायेंगा।
अगर बनना ही हे तो ‘जंगल के
सैर बनो सर्कस के नहीं।
Life motivation Status
अगर आपको अपना परिचय
खुद देना पड़े तो समझ लेना
की अभी सफ़लता दूर हे।
लोग चाहते हे की आप
बहेतर करे लेकिन वो ये
कभी नहीं चाहते की आप उनसे भी
बहेतर करे।
रिश्ता चाहे कितना ही
बुरा क्यों न हो उनको तोड़ना नहीं
क्योकि पानी चाहे कितना भी गंदा क्यू
न वो प्यास तो नहीं जुझा सकता मगर
आग तो जुझा सकता हे।
ठुकरा दिया हे जिन्होंने मेरा बुरा
वक्त को देखकर क़सम खता हु
ऐसा वक़्त लाऊंगा की मिलना पड़ेगा
मुझसे वक्त लेकर।
मैने अपनी जिंदगी में सारे
महंगे सबक सस्ते लोगो से ही
सीखे हे।
आग लगाने वाले को क्या खबर
की रुख हवाओ ने बदला तो
खाक हो भी होंगे। .
अपने आप पर भरोसा करने
वाले कभी असफ़ल नहीं होते।
ऐसी कोइ भी मंजिल नहीं हे
इस दुनिया में की जहाँ
तक पहुंचने का कोइ रास्ता न हो।
बिता हुआ वक्त बदला
नहीं जा सकता मगर
आने वाला कल जरूर
बदल सकता हे।
हर तूफान जिन्दगी को
मुश्किल बनाने के लिए
नहीं आता
कभी कभी इनमें रास्ते
भी साफ़ हो जाते हे।
बहुत मुश्किल होता हे
उस शख्क को गिराना
जिनकों चलना ही ठोकरों
ने सिखाया हो।
बुरे वो लोग नहीं हे जो आपसे
कहते हे की आप कूच नहीं कर सकते
बुरा तो आपका दिमाग हे जो
उनकी बात को मान लेता हे।
उड़ा देती हे नींदे घर की कुछ
मजबूरिया वरना रात में जागने वाले
आशिक ही नहीं होते।
पछताने से तो लाख गुना
बहेतर हे की कौशिक करके
फ़ेल हो जाना।
इससे पहले की में लाश बन जाऊ
कूच तो ऐसा करूँगा की
जिससे में खास बन जाऊ।
गलतियाँ भी होगी और आपको
ग़लत भी समझा जायेगा
ये जिन्दगी हे साहब यहाँ तारीफें
भी होगी और कोसा भी जायेगा
बात संस्कार और आदर
की होती हे जनाब
वरना जो इंसान सुन सकता हे
वो सुना भी सकता हे।
New motivation Status in Hindi
आपका अच्छा वक्त उनको दिया करो
जिसने आपके बुरे वक्त में
आपका साथ दिया हो।
Motivational Status Video
अगर आपको ये आर्टिकल पसंद हे तो आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ भी सेर करे।